Sunday 3 February 2019

हिंदी शिक्षण योजना - हिंदी परीक्षा - प्रश्न—पत्र निर्धारकों/परीक्षकों उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांककों आदि को देय मानदेय/पारिश्रमिक में वृद्धि

हिंदी शिक्षण योजना - हिंदी परीक्षा - प्रश्न—पत्र निर्धारकों/परीक्षकों उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांककों आदि को देय मानदेय/पारिश्रमिक में वृद्धि

फा.सं0 21034/11/2017—रा.भा.(प्रशि.)
भारत सरकार
गृह मंत्रालय
राजभाषा विभाग

नई दिल्ली—1, दिनांक 14 दिसंबर 2018

कार्यालय ज्ञापन

विषय:— हिंदी शिक्षण योजना के अधीन हिंदी परीक्षाओं के आयोजन के लिए प्रश्न—पत्र निर्धारकों/परीक्षकों उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांककों आदि को देय मानदेय/पारिश्रमिक में वृद्धि किया जाना।
हिंदी शिक्षण योजना के अंतर्गत हिंदी प्रबोध/प्रवीण/प्राज्ञ और हिंदी टंकण एवं हिंदी आशुलिपि परीक्षाओं के आयोजन के लिए प्रश्न पत्र निर्धारकों, परीक्षकों, उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांककों आदि को देय मानदेय/पारिश्रमिक की दरों के संशोधन से संबंधित मामले में निर्णय लिया गया है कि उपर्युक्त परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में नियुक्त प्रश्न—पत्र निर्धारकों, परीक्षकों, उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांककों आदि को देय मानदेय/पारिश्रमिक की दरें निम्नानुसार होंगी:—

क्र.स.कार्यमानदेय/पारिश्रमिक की दरें (₹)
1.प्रश्न पत्र तैयार करना (हिंदी प्रबोधप्रवीणप्राज्ञ एवं पारंगत)₹525/-
2.प्रश्न पत्र तैयार करना (हिंदी टंकण/आशुलिपि)₹375/-
3.प्रश्न पत्र की मॉडरेशन (हिंदी प्रबोधप्रवीणप्राज्ञ एवं पारंगत)₹150/-
4.प्रश्न पत्र की मॉडरेशन (हिंदी टंकण/आशुलिपि)₹150/-
5.प्रश्न पत्र की प्रूफ रीडिंग (हिंदी प्रबोधप्रवीणप्राज्ञ एवं पारंगत)₹ 120/-
6.प्रश्न पत्र की प्रूफ रीडिंग (हिंदी टंकण/आशुलिपि)₹120/-
7.आशुलिपि की परीक्षा में डिक्टेशन₹150/-
8.परीक्षा केन्द्र अधीक्षक की नियुक्ति  ₹400/- प्रति सत्र
9.पर्यवेक्षकों (इनविजीलेटर) की नियुक्ति₹300/- प्रति सत्र
10.परीक्षा केंद्रों पर लिपिकों की नियुक्ति₹200/- प्रति सत्र
11.परीक्षा केंद्रों पर चतुर्थ श्रेणी (एम.टी.एस.) कर्मचारियों की नियुक्ति₹150/- प्रति सत्र
12.मुख्य परीक्षक (मुख्य परीक्षक को प्रत्येक परीक्षक/जांचकर्ता के कम से कम 10 उत्तर पत्रों की जांच करनी होगी।)₹300/- प्रति जांचकर्ता
13.(क)उत्तर पुस्तिकाओं का जांच कार्य (हिंदी प्रबोधप्रवीणप्राज्ञ एवं पारंगत)₹11/- प्रति उत्तरपुस्तिका
13.(ख)पत्राचार माध्यम से किए जाने वाले प्रबोधप्रवीणप्राज्ञ पाठ्यक्रमों की उत्तर पुस्तिकाओं (ऑन्सर किट) का मुल्यांकन प्रति₹11/- उत्तरपुस्तिका
14.उत्तर पुस्तिकाओं का जांच कार्य (हिंदी टंकण/आशुलिपि)₹11/- प्रति उत्तरपुस्तिका
15.मौखिक परीक्षा के लिए(₹11/- प्रति प्रशिक्षार्थी) (₹100/- न्यूनतम)
16.परीक्षा परिणाम की सारणी तैयार करना (प्रति 100 प्रशिक्षार्थी)₹150/-
17.परीक्षा परिणाम की क्रास चैकिंग/मिलान करना (प्रति 100 प्रशिक्षार्थी)₹110/-

2. उपरोक्त दरें इस कार्यालय ज्ञापन के जारी होने की तारीख से प्रभावी होंगी।
3. यह कार्यालय ज्ञापन इस विभाग के दिनांक 27 जनवरी 2011 के कार्यालय ज्ञापन संख्या 14034(21034)/50/2010—राभा(प्रशि) में संशोधन करते हुए तथा आंतरिक वित्त—2 (गृह), गृह मंत्रालय की डा.सं. 508—एस.एस.ए.एंड एफ.ए. दिनांक 11 दिसंबर 2018 में दी गई सहमति से जारी किया जाता है।

ह./- 
(मंजुला सक्सैना)
उप सचिव, भारत सरकार

0 comments:

Post a Comment