Monday 18 September 2017

Aadhaar for kids: ऐसे बनवाएं अपने बच्चे का आधार कार्ड, नहीं होगी कोई दिक्कत

Aadhaar for kids: ऐसे बनवाएं अपने बच्चे का आधार कार्ड, नहीं होगी कोई दिक्कत

Aadhaar for kids: ऐसे बनवाएं अपने बच्चे का आधार कार्ड, नहीं होगी कोई दिक्कत

नई दिल्ली। आज के समय में बहुत से कामों के लिए आधार (Aadhaar) को अनिवार्य किया जा चुका है। भले ही आपको आयकर जमा करना हो या फिर आपके बच्चे को स्कूल में मिड डे मील मिलना हो। सभी कामों के लिए आधार कार्ड नंबर जरूरी है। बड़ों के लिए तो आधार (Aadhaar) जरूरी हो गया है, लेकिन बच्चों के लिए भी यह बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं कैसे बच्चों के लिए बनवाया जाए आधार कार्ड।

बच्चों को आधार की जरूरत क्यों?

आज के समय में आधार (Aadhaar) बहुत सी चीजों के लिए जरूरी हो चुका है, उनमें से एक है मिड डे मील। मिड डे मील की सुविधा पाने के लिए आपको बच्चे के पास आधार होना जरूरी है। इतना ही नहीं, कई सारे कामों के लिए भी बच्चों का आधार मांगा जाता है, इसलिए यह अच्छा है कि आप अपने बच्चे का आधार बनवा ही लें।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

  • बच्चे के जन्म का सर्टिफिकेट
  • बच्चे के अभिभावक का आधार नंबर
  • बच्चे के अभिभावक का एड्रेस प्रूफ
  • बच्चे के अभिभावक का आईडी प्रूफ

ये बातें जानना है जरूरी

अगर आपके बच्चे/बच्ची की उम्र 1 साल से अधिक है तो आप अपने बच्चे का आधार बनवा सकते हैं।
  • अगर आप अपने 5 साल से छोटे बच्चे का आधार बनवा रहे हैं तो आपके बच्चे का बायोमीट्रिक डेटा नहीं लिया जाएगा, क्योंकि 5 साल तक के बच्चे का बायोमीट्रिक लगातार बदलता रहता है।
  • जब आपको बच्चा 5 साल को हो जाएगा, उसके बाद बच्चे का बायोमीट्रिक डेटा लिया जाएगा। हालांकि, आधार नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा।
  • जब बच्चा 15 साल का हो जाएगा तो आखिरी बार उसका बायोमीट्रिक डेटा रिकॉर्ड किया जाएगा।

ऐसे बनवाएं अपने बच्चे का आधार

  • यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं और Aadhaar card registration लिंक पर क्लिक करें।
  • वहां फॉर्म डाउनलोड करें और उसमें बच्चे का नाम, अपना मोबाइल नंबर, ईमेल पता भरें।
  • इसके बाद Fix Appointment पर क्लिक करें। इसके बाद आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर या ई-सेवा केन्द्र पर अप्वाइंटमेंट लें।
  • तय दिन और समय पर आधार एनरोलमेंट सेंटर जाएं और साथ ही सभी जरूरी दस्तावेज जरूर ले जाएं।
  • वहां पर सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करने के बाद आपके बच्चे का आधार कार्ड बना दिया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment